‘वाइल्ड लाइफ बचाने की मां से मिली प्रेरणा…’ अनंत अंबानी ने बताई सबसे बड़े रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ की कैसे रखी गई नींव

जामनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनैसमेन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच अनंत अंबानी ने न्यूज18 इंडिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने जानवरों से प्रेम के बारे में खुलकर बात की है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘वाइल्ड लाइफ बचाने के लिए मुझे मेरे मां से प्रेरणा मिली है.’

न्यूज18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने आगे कहा कि पापा बचपन से जंगल जाते थे. हम छुट्टियों में भी जंगल ही जाते थे. हम लोगों को वाइल्ड लाइफ से बहुत प्रेम है. दरअसल वाइल्ड लाइफ बचाने के लिए मुझे मेरे मां से प्रेरणा मिली है. मेरी मां ने बचपन से ही सिखाया था कि कैसे जानवरों की सेवा करनी है. मेरी मां ने सिखाया कि बेजुबान की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और वही बड़ा धर्म है.

पढ़ें- ‘बेजुबानों की सेवा सबसे बड़ी, यह मेरा पैशन…’, अनंत अंबानी ने बताई सबसे बड़े रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ की खूबियां

अनंत अंबानी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि इस विचार से हम लोगों ने जनावरों के रेस्कयू सेंटर ‘वनतारा’ की नींव रखी. हमने जब इसकी शुरुआत की थी तो 100 एकड़ में 1 लाख से ज्यादा जानवर थे. उन्होंने आगे बताया कि पापा ने कहा जो करो दुनिया में सबसे अच्छा करो. इसके बाद हमने दो से ढाई हजार एकड़ में रेस्कयू सेंटर बनाया.

'वाइल्ड लाइफ बचाने की मां से मिली प्रेरणा...' अनंत अंबानी ने बताई सबसे बड़े रेस्क्यू सेंटर 'वनतारा' की कैसे रखी गई नींव

क्या-क्या है रेस्कयू सेंटर में
जानवरों के लिए रेस्कयू सेंटर ‘वनतारा’ में कौन-कौन सी सुविधाएं मौजूद हैं इसके बारे में बताते हुए अनंत अंबानी ने कहा जानवरों के लिए रेस्कयू सेंटर ‘वनतारा’ में 6 सर्जरी सेंटर है. साथ ही रेस्क्यू सेंटर में पेशेंट वार्ड, MRI मशीनें और CT स्कैन की भी सुविधा है. रेस्क्यू सेंटर में रोबॉटिक सर्जरी मशीन और लैब भी है. अब तक हमने 25000 से ज्यादा जानवरों का रेस्क्यू किया है. आज जो भी जंगल बचे हुए हैं वह फॉरेस्ट अधिकारियों की वजह से बचे हुए हैं.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Reliance industries

Source link

news portal development company in india
Recent Posts